Tuesday, 28 January 2020

Sanjaya the Poet

बहुत कड़वी होती है हमदर्द की साफ़ी
और संजय राउत ने माँग ली है माफ़ी
हमारे साथ बनाते सरकार तो रहते मजे में
अब तो रोज़ रोज़ लग रहे हैं नए सदमें
मुख्यमंत्री हमारा बनेगा का बुलंद किया था नारा
अब पप्पू का पिछवाड़ा चाट रहे हैं खोलकर उसका नाड़ा
जो 'सामना' में दिखाते थे सबको आईना
अब वो खुद आईने का नहीं कर पा रहे सामना
अब पी रहे हैं पप्पू मूत्र और खा रहे हैं इटालियन जूत्ता
क्योंकि बाघ अब बाघ नहीं रहा, वो बन गया है कुत्ता
आप इसी तरह करते रहे बोलिंग और करते रहें आउट
बैटिंग भी जमकर करें तो हम बुलायेंगे संजय नॉट आउट
- रचनाकार 
गुरु रामदास आठवले के चेले हर्षल खैरनार 'ठोकावले'

No comments:

Post a Comment